
संवाददाता
कानपुर। 8 अगस्त की रात कानपुर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए असरूद्दीन का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। 56 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस की दो टीमें और सर्विलांस सेल के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
फरार कैदी की तलाश में पुलिस की पांच सदस्यीय टीम असम और नागालैंड के बॉर्डर तक जा चुकी है। लेकिन असरूद्दीन अब तक अपने गांव भी नहीं लौटा। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। इस पांच सदस्यीय टीम में एक इंस्पेक्टर, एक दरोगा और तीन हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
असरूद्दीन मूल रूप से असम के तिनसुकिया गांव का रहने वाला है। जनवरी 2024 में उसने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने 24 वर्षीय दोस्त इस्माइल की हत्या कर दी थी। 8 जनवरी को हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
8 अगस्त 2025 की रात जब जेल में कैदियों की गिनती हुई, तो असरूद्दीन गायब मिला। जांच के दौरान जेल के 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें एक फुटेज में वह राशन गोदाम की छत पर चढ़कर 22 फीट ऊंची दीवार पार करते हुए नजर आया। इसके बाद वह गंगा नदी में कूदकर फरार हो गया।
घटना के बाद डीजी जेल ने कानपुर जेल के जेलर, डिप्टी जेलर समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता को सौंपी। कोतवाली पुलिस ने भी फरार कैदी की तलाश में टीमें गठित कीं।
इंस्पेक्टर संजय यादव की अगुआई में बनी टीम को भाषा की दिक्कतों के चलते सेना का सहयोग लेना पड़ा। टीम ने असरूद्दीन के गांव और उसके रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस का दावा है कि असरूद्दीन ने असम में चोरी की कई घटनाओं को भी अंजाम दिया है।
टीम उसकी ससुराल नागालैंड के औंगलोंग खटखटी थाना क्षेत्र में भी पहुंची, जहां उसकी पत्नी और दो बच्चे मिले। पत्नी ने बताया कि असरूद्दीन उससे मारपीट करता था, इसलिए वह उसे छोड़कर मायके चली आई थी। पत्नी ने यह भी बताया कि पिछली बार उसी ने असरूद्दीन को पकड़वाया था, इसलिए अब वह उससे कोई संपर्क नहीं कर रहा।
इंस्पेक्टर संजय यादव ने बताया कि फरार असरूद्दीन का एक हाथ पूरी तरह से खराब है, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो सकता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस से भी संपर्क किया गया, जिसके बाद असम और नागालैंड दोनों जगह मिलिट्री इंटेलिजेंस सक्रिय हो गई है।
पुलिस ने सभी संबंधित इलाकों में लुकआउट पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





