April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
इस बार जेईई का परिणाम आने से पहले ही शहर के विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के यूआईईटी और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी अपनी वेबसाइट पर दाखिले का अपडेट भी करने लगे है। इसके साथ ही एचबीटीयू में  एमबीए के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं।
जेईई के परिणाम आने के बाद हर साल तकनीकी संस्थानो में दाखिलों को लेकर मारामारी देखने को मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए  सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया को अप्रैल में ही शुरू करने का निर्णय संस्थानों ने लिया है।
सीएसजेएमयू के यूआईईटी में दाखिले के लिए छात्रो को ‌विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। दाखिला जेईई रैंक के आधार पर ही दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की छह ब्रांचों में छात्र-छात्राओं को दाखिला दिया जाना है। केमिकल इंजीनियरिंग में 90 सीटों पर तो कंप्यूटर साइंस एआई में 60 सीटें हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 180 सीटें हैं। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 90, मैटेरियल साइंस में 60 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 90 सीटें हैं।
कंप्यूटर साइंस एआई और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की फीस 1,15,200 है। शेष अन्य ब्रांच की फीस 90 हजार रुपए है। एडमिशन कोआर्डिनेटर्स ने बताया कि कैंपस में बीटेक छात्रों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। इस बार भी प्रवेश जेईई मेन की रैंक के आधार पर मिलेगा। फाइनल रैंक आने के बाद काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी।
एचबीटीयू के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की 240 सीटों पर दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में मार्केटिंग, आईटी, फाइनेंस, बिजनेस एनालिटिक्स, ऑपरेशंस, एचआर व इंटरनेशनल बिजनेस से एमबीए कोर्स संचालित हो रहा है।
विभाग के सीके तिवारी ने बताया कि इस साल एमबीए में कैट, सीमैट, एआईएमए-एमएटी, सीयूईटी  के स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जाएगा। एमबीए में प्रवेश दो चरणों में किया जाएगा।
पहले चरण में कैट, सीमैट, एआईएमए-एमएटी, सीयूईटी  के स्कोर से प्रवेश होंगे। इसके बाद अगर सीट रिक्त बचती है तो दूसरे चरण में सीयूईटी के आधार पर आवेदन लेकर दाखिला दिया जाएगा। एमबीए के एक सत्र की फीस 1,35,000 रुपये है।
एचबीटीयू की वेबसाइट में प्रवेश के लिए अर्हता का अपडेट किया गया है। बीटेक की 13 ब्रांचो में दाखिले जेईई मेन की रैंक के आधार पर होगा। सिविल, कंप्यूटर, इलेक्टि्कल, इलेक्ट्रानिक्स, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 81-81 सीटें हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 80 सीटें हैं।
केमिकल इंजीनियरिंग में 81, बायोकेमिकल और फूड टेक्नोलॉजी में 63-63, लेदर टेक्नोलॉजी में 31, ऑयल, पेंट और प्लास्टिक में 63-63 सीटें हैं। बीटेक बायोटेक्नोलॉजी में सीयूईटी यूजी के माध्यम से प्रवेश होंगे। इसमें 75 सीटें हैं।

बीटेक लेटरेल एंट्री में सीयूईटी यूजी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। सभी ब्रांचो में 3-3 सीटें हैं।