September 15, 2024
कानपुर। कानपुर मेट्रो की ओर से सडक किनारे अधिक चौडायी वाली फुटपाथ के काम को लेकर एक बार फिर महापौर ने अपनी नाराजगी दिखाई है। दरअसल, परेड चौराहे के पास से निकल रहीं महापौर की कार जब दूसरी कार से लड़ते बची, तो प्रमिला पांडेय इसकी वजह जानने के लिए कार से निकलकर सड़क पर उतर आयीं। यहां पर महापौर ने देखा कि मेट्रो यहां पर छह मीटर का फुटपाथ बनवा रहा है जबकि यहां पर सड़क सात मीटर ही चौड़ी ही बची है। महापौर ने नगर निगम के जोनल अफसर को मौके पर बुलवाया और बुलडोजर लगवाकर फुटपाथ किनारे लग रही इंटरलॉकिंग टाइल्स उखड़वा दी। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि वह बड़ा चौराहा से अपने गुरू सूर्यनारायण त्रिपाठी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहीं थीं।परेड चौराहे के पास उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। इस दौरान दूसरी गाड़ी से उनकी कार की टक्कर होते बची। जाम की वजह जानने के लिए महापौर प्रमिला पांडेय जब अपनी कार से नीचे उतरीं तो पता चला कि परेड ग्राउंड के सामने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन छह मीटर का फुटपाथ बनवा रहा है। महापौर ने इसके औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहां पर छह मीटर का फुटपाथ बनवाया जा रहा है, जिसके बाद सड़क सात मीटर की ही बचती है। फुटपाथ के बाद इंटरलॉकिंग इस तरह से लगाई गई है। जिससे स्थानीय दुकानदार अपने वाहनों को सड़क किनारे लगाए हुए हैं जिससे जाम की स्थिति बन रही है। इसी जाम से महापौर को भी रूबरू होना पड़ा, बस इसके बाद महापौर ने नगर निगम अफसरों को बुलवाया और जेसीबी से अपने सामने ही इंटरलॉकिंग टाइल्स को उखड़वा दिये। महापौर ने फुटपाथ का काम सही तरह से करने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने कहा कि यहां पर बनाए गए चेंबर में भी मानक का ध्यान नहीं रखा गया है उनका दुर्भाग्य है कि मेट्रो यहां पर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *