November 17, 2025

संवाददाता
कानपुर।
रामनारायण बाजार के क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सावन के पवित्र महीने में संगम लाल मंदिर रामनारायण बाजार में कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में लोग पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ कावड़ अपने कंधे में रखकर भगवान शंकर का जय घोष करते हुए चल रहे थे, जहां-जहां से यह यात्रा गुजरी वहां का माहौल भक्ति मय हो गया।
ज्योतिषाचार्य पं. गौरव तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पहली बार आयोजित किया गया है और सभी लोगों ने मिलकर इसमें सहयोग किया है। हर साल इस आयोजन को करने की सोची गई है।
सभी लोग संगम लाल मंदिर से कावड़ उठाकर सरसैया घाट पर पहुंचे। यहां पर गंगा किनारे बालू का शिवलिंग बनाकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
पं. गौरव तिवारी ने बताया कि सभी भक्त सरसैया घाट से पवित्र गंगा जल लेकर फिर वापस उसी रास्ते से होते हुए संगम लाल मंदिर पहुंचे। यहां पर सभी ने मिलकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरा प्रांगण हर हर गंगे, बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। सभी भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाते हुए अपनी मनोकामना मांगी।
इस कावड़ यात्रा में करीब 35 से अधिक क्षेत्रीय लोगों ने कावड़ उठाई। इस यात्रा में कैलाश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, कविता अवस्थी, मंजू अवस्थी, शशांक तिवारी, प्रकर्ष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।