November 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
लायंस क्लब कानपुर आस्था व एकता विशाल के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएस एजुकेशन सेंटर में लायंस क्वेस्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता लॉयन एचएन सिंह ने जीवन कौशल, नैतिकता व अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
लायंस क्वेस्ट की चेयरपर्सन लायन रुचि अग्निहोत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से विद्यार्थियों को मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य  छात्रों में नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना है।
लॉयन एचएन सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा समाज की रीढ़ है, युवाओं के बिना देश की प्रगति की कल्पना करना भी असंभव है। इसलिए युवाओं को सामाजिक भागीदारी में योगदान सुनिश्चित कराना महत्वपूर्ण है। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एससी बाजपेई, डॉ. शरद अग्निहोत्री, एचएस कलसी, वीणा मिश्रा, सुषमा श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, सीमा मित्तल व प्रधानाचार्या महिमा बाजपेई मौजूद रहीं।