
आ स. संवाददाता
कानपुर। राशन वितरण में बेईमानी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक राशन कोटेदार ने गेहूं में मौरंग मिलाकर लोगों को राशन वितरित कर दिया।
लोगों को घर जाकर जब इसका पता चला तो राशन कार्ड धारकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करके मुख्यमंत्री से लेकर पीएम तक शिकायत कर डाली। गेहूं में करीब 40 फीसदी मौरंग मिलाई गई। साथ ही कार्ड धारकों ने 15 किलो की बजाय 13 किलो राशन देने की भी शिकायत की।
शिकायतकर्ता कपिल सिंह ने बताया कि ब्रह्मनगर बारासिरोही, कल्याणपुर में कोटेदार अरुण कुमार मिश्रा की दुकान है। राशनकार्ड धारक मार्च माह का राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंचे तो गेहूं तौल कर लोगों को राशन में वितरित किया गया। कपिल ने बताया कि जब पत्नी गेहूं को साफ करने के लिए धोने लगी तो मौरंग मिली।
कपिल ने बताया कि गेंहू लेकर शिकायत करने कोटेदार के पास पहुंचे तो उसने बदतमीजी की। कपिल ने इसका वीडियो बनाया। इसके बाद अन्य कार्ड धारको ने भी विरोध शुरू कर दिया। कोटेदार ने बताया कि बोरी में ही ऐसा गेहूं आया है।
जब आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री से लेकर पीएम तक शिकायत की गई तब जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी को भेजकर जांच कराई । जाँच में मिलावट का मामला सही पाया गया है। कोटेदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कोटेदार को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि कोटेदार ने जिन भी उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया है, अगर वे शिकायत करते हैं तो उनको साफ गेहूं दोबारा वितरित किया जाए।
जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोटेदार अगर ये आरोप लगा रहा है कि ऊपर से मौरंग मिला गेहूं आया है तो इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। बाकी कहीं से भी ऐसी शिकायत नहीं आई है।