February 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के कर्नलगंज क्षेत्र में इलाके के बदमाश लोगों ने एक युवती का कार में अपहरण कर लिया। पीड़िता की मां ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन करा देंगे। धर्म परिवर्तन के लिए उसे अगवा किया गया है।
चुन्नीगंज निवासी अर्चना देवी ने बताया कि उनके पति  राकेश कुमार की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। उनकी बेटी निधि कुमारी अपने कॉलेज जाने के लिए निकली थी। रास्ते में मोहम्मद उसमान ने उसकी बेटी को कालेज के  रास्ते से जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ ले गया। जब उसने बेटी को जबरन गाड़ी में बैठाया तो इस घटना को इलाके के कई लोगों ने देखा। इलाके के लोगों ने अर्चना देवी को सारी जानकारी दी।
अर्चना देवी के मुताबिक कुछ लोगों ने गाड़ियों का पीछा भी किया मगर मोहम्मद उसमान उसके हाथ नहीं लगा। इन लोगों ने लगभग आधा किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया। अर्चना देवी के मुताबिक वह मोहम्मद उसमान के घर पहुंची और उसके घरवालों को भी घटना के बारे में जानकारी दी। मगर किसी भी परिवार वाले ने मदद करने से मना कर दिया। 

जिसके बाद थाने पहुंची अर्चना ने कर्नलगंज थाने में अपहरण की एफआईआऱ दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर अर्चना शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां भी गुहार लगाने पहुंची।

इस मामले में एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने बताया कि  पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। जल्दही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।