July 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
केस्को प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बिजली उपकेंद्र चीना पार्क क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई। केस्को की रेड टीम ने मॉर्निंग रेड के दौरान 4 घरों में बिजली चोरी पकड़ी।
फहीमाबाद चमनगंज में तीन और टुकनिया पुरवा में एक घर में अवैध कनेक्शन मिले। फहीमाबाद में महबूब आलम के घर में 2 किलोवाट, अफरोज जहां के घर में 2 किलोवाट और मोहम्मद इस्माइल के घर में 2 किलोवाट का अवैध कनेक्शन पाया गया। टुकनिया पुरवा में रूबीना बेगम के घर में 1 किलोवाट का अवैध कनेक्शन मिला।
सभी चारों मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है। 

केस्को की टीम क्षेत्र में लोगों को बिजली चोरी न करने के लिए जागरूक कर रही है।