December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में ताबड़तोड़ चल रहे अवैध निर्माणो पर अपना दमनचक्र चलाते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण लगातार प्रभावी कार्रवाई करता रहता है। इसी कड़ी में विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने नगर में अवैध रूप से बनाये जा रहे कई भवनो को सील कर दिया है।

प्राधिकरण के सचिव के आदेश से आज गोविन्द नगर थाने के वैभव प्लाजा, रतनलाल नगर के निर्माणाधीन  तीन भवन परिसरो को सील कर दिया। प्रवर्तन दस्ते ने  इसी थाना क्षेत्र के भवन संख्या-126/10, गोविन्द नगर पर भी सीलिंग की कार्रवाई की ।

इसी दस्ते ने ही थाना-किदवई नगर के अन्तर्गत मानको का अनुपालन न करने पर साकेत नगर स्थित भवन संख्या-127/52, भवन संख्या-127/195 एवं  भवन संख्या -127/187 को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। 

कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की यह  कार्रवाई, विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन के नेतृत्व में अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न की गयी।