December 13, 2024

कानपुर। इस बार जन्माष्टमी के मौके पर नगर  के इस्कॉन और जेके मंदिर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां जेके मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से नहलाया जाएगा तो वहीं इस्कॉेन मन्दिर में भगवान कृष्ण  को 1008 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इससे भी अलग बात इस्कॉन मन्दिर के भगवान कृष्ण को सजाने की होगी जहां उनको लगभग 4.5 लाख रुपए की लागत से बने और रत्न जडित परिधानों को पहनाया जाएगा।  वहीं जन्माष्टमी के लिए नगर के बाजारों  में कहीं साइकिल व बाइक पर सजाए गए कान्हा और लाइट वाले पालना और सिंहासन लोगों को भा रहे हैं। इस्कॉन मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा  है, लाइट वाले सिंहासन की धूम शिवाला, परेड, चौक बाजार, गुमटी, फूलबाग, रावतपुर, गुरुदेव, शास्त्री नगर, कल्याणपुर आदि बाजारों में भगवान श्रीकृष्ण व लड्डू गोपाल के लाइटिंग वाले पालना व लाइट वाले सिंहासन के अलावा नई डिजाइन की पोशाकें, बांसुरी, मुकुट, मोर के पंख, माला, हाथों के कंगन, कानों की बाली, ओढ़नी आदि सामान मिल रहे हैं।  वहीं बच्चों को श्रीकृष्ण राधा के रूप में तैयार करने के लिए भी फैंसी कपड़ों की भरमार देखने को मिल रही है। लोग मनपसंद के शृंगार का सामान खरीद रहे हैं सोशल मीडिया के जरिए भी ग्राहकों को कान्हा के वस्त्रों व पालना आदि का प्रचार कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है।ज्योतिषाचार्य पं.रागेश शुक्लास के अनुसार जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र का संयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग निर्मित हो रहा है।  रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा और 27 अगस्त को अपराह्न 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिर के बाहर वाटर प्रूफ पंडाल लगाने का काम चल रहा है. सचिव प्रेम हरिनाम दास ने बताया कि भगवान को भोग लगाने के लिए 1008 प्रकार की व्यंजन बनाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *