September 15, 2024
—28 जुलाई को कब्जा करने पहुंचने वाला एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढा।
कानपुर। सिविल लाइन स्थित मेरी एंड मेरीमैन स्कूल परिसर की जमीन पर कब्जाकाण्ड वाले मामले में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड तेज कर दी है। बीती 28 जुलाई को जमीन पर कब्जा करने पुहंचे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। कब्जाकाण्ड के मुख्य आरोपियों में से एक प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के करीबी और 50 हजार के इनामी संदीप शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पूछताछ में संदीप ने बताया कि कब्जाकांड के दौरान अवनीश ने डीवीआर निकालकर राहुल को दिया था। बकौल पुलिस संदीप ने बताया कि उससे कहा था कि इसे गंगा जी में फेंक देना, नहीं तो हम सब जेल जाएंगे। पुलिस स्टीमर से संदीप को गंगा में ले गई और पूछा कि कहां पर फेंका था। जांच-पड़ताल के बाद उसे जेल भेज दिया।जमीन कब्जाने के प्रयास में अवनीश का साथ देने वाले 50 हजार के इनामी परमपुरवा जूही निवासी संदीप शुक्ला से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की। उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि 28 जुलाई को अवनीश दीक्षित ने उसे बुलाया था, कहा था कि चलो आज जमीन पर कब्जा करना है। हम लोग छह माह पहले हरेन्द्र मसीह से मिलने के लिए झांसी गए थे, वहीं जमीन को लेकर सौदा हुआ था। पांच करोड़ से ज्यादा की रकम किसने दी इस सवाल को संदीप गोलमोल कर गया। संदीप ने कहा कि 28 जुलाई को जब घटना हुई तो झोले में उसे राहुल वर्मा ने डीवीआर दी थी। राहुल ने कहा था कि अवनीश भइया ने कहा है कि इसे गंगा जी में फेंक देना नहीं तो हम सब जेल जाएंगे। इसके बाद संदीप ने राहुल की दी हुई डीवीआर को सरसैया घाट जाकर गंगा में फेंक दिया। कोर्ट में पेश कराने से पहले पुलिस उसे सरसैया घाट पर स्टीमर से गंगा में ले गई। चार गोताखोरों को बताए स्थान पर तलाशी कराई। गंगा में पानी उफान पर है। इसके चलते घंटों जांच-पड़ताल के बाद भी डीवीआर का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ने बताया कि अवनीश के साथी संदीप  शुक्ला से डीवीआर बरामद कराने का प्रयास किया गया। गंगा में बहाव ज्यादा होने के कारण डीवीआर मिल नहीं पाई है। आरोपित की पुलिस कस्टडी रिमांड ली जाएगी। इसके साथ ही दूसरे आरोपी मनोज यादव को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इन दोनों से पूछताछ में कई राज सामने आएंगे। पुलिस ने कोर्ट में दोनों की रिमांड को लेकर अर्जी दाखिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *