
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर विकासखंड की ग्राम सभा राजापुर में विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर एक विकास परियोजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत लगभग 512 मीटर आरसीसी सड़क और नाली निर्माण के लिए नाप-जोख की गई। जिला मंत्री विनय मिश्रा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और नाप-जोख सुनिश्चित की।
निरीक्षण के दौरान जिला मंत्री विनय मिश्रा के साथ सरसौल मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद, विजय बहादुर सिंह, कैलाश और गौरव मिश्र भी मौजूद रहे।
यह परियोजना ग्राम सभा राजापुर के निवासियों को बेहतर सड़क और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर हो रहे इस विकास कार्य से क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत होगी।
जिला मंत्री ने परियोजना के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद जताई है।





