
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए नई पहल की गई है। विधायक सरोज कुरील ने नवेडी फीडर पर 10 केवीए पावर कंट्रोलर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस परियोजना पर 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत आई है।
विधायक कुरील ने कहा कि यह परियोजना किसानों और ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी। इससे उन्हें नियमित और पर्याप्त बिजली मिलेगी। किसान अब समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने की योजना है। भदवारा में मौजूदा 8 केवीए के ट्रांसफार्मर की जगह अगले महीने 10 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसी तरह अनूपपुर पावर हाउस में भी 5 केवीए के पावर कंट्रोलर को हटाकर 10 केवीए का नया कंट्रोलर स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।