October 5, 2024

कानपुर। ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच खेले जाने वाले टेस्टस मैच के मददेनजर वीआईपी रोड समेत कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। हालांकि इन मार्गों में पडने वाले स्कूलों तक जाने वाले छात्रों और उनके अभिवावकों के लिए नियमों में थोडी राहत दी गयी है। वह स्कूंल जाने और आने के लिए उसी मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे। यातायात विभाग की ओर से जारी किया यातायात परिवर्तन के अनुसार डीएवी तिराहा से लेकर मर्चेंट चेंबर हॉल तक रास्ता बंद रहेगा। इधर हडर्ड स्कूल से बेरीकेडिंग लगाकर ग्रीनपार्क की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।स्कूली बच्चों के वाहनों और उनके अभिभावकों के साथ आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस बात को लेकर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सहयोग करने का आदेश दिया गया है।फूलबाग, मेघदूत की तरफ से वीआईपी रोड पर आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है, डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बाए मुड़कर मधुवन तिराहा, हडर्ड चौराहा से सिलवर्टन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।कंपनीबाग, रानीघाट की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है, मर्चेंट चेंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें हडर्ड चौराहा की तरफ जाना है, कारसेट परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।मर्चेन्ट चैम्बर चौराहा पर अधिक दबाव होने की स्थिति में कोई भी वाहन रेव थ्री  तिराहा से आगे मर्चेन्ट चैम्बर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे विजय बिला होटल होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।डीएवी तिराहा से अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन सरसैय्या घाट से किया जाएगा। इस स्थिति में वाहन सरसैय्या घाट से बायें बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।भारत-बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को देखते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम के चारों तरफ रहने वालों के लिए रेजीडेंसियल पास बनाया जाएगा। रेजिडेंशियल पास संबंधित चौकी सिविल लाइन अथवा परमट पुलिस चौकी से प्राप्त कर लें। पास नहीं बनवाने वाले के वाहनों का प्रवेश नहीं मिल सकेगा।