February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर ।
  महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला पर पड़ोसियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम लालूखेड़ा की रहने वाली बुजुर्ग पीड़िता की बेटी पूजा ने बताया कि उनके पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चल रही थी। आरोपी लक्ष्मी नारायण, कल्लू, रवि और दीपक ने पहले उनकी मां से गाली-गलौज की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी घर में घुस आए और लाठी-डंडों से बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं हैं, और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।