June 20, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  साउथ जिमखाना ने आदर्श क्लब को स्व. आनन्द राव पाटिल हरा पत्ता कप के उद्घाटन मैच में आदर्श क्लब को 3 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। 

आदर्श क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए शौर्य शर्मा 31,देवेश तिवारी 27,मृदुल सचान 25,कार्तिक कोहली 20 के रनों से सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए। साउथ जिमखाना की तरफ से आशीष बाजपेई ने 3, शैलेन्द्र शुक्ला, ध्रुव शुक्ला और सार्थक त्रिपाठी ने 2- 2 विकेट लिए। जवाब में अभिनव यादव के 39, आशीष बाजपेई के 26,शैलेन्द्र शुक्ला के 26 और मानस शुक्ला के 20 रनों की पारी से साउथ जिमखाना ने 6 विकेट पर 150 रन बनाकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड आशीष बाजपेई को आयोजन सचिव विकास सिंह ने दिया।

इसके पहले सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप का उद्घाटन साउथ ग्राउंड में मुख्य अतिथि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस एन सिंह ने किया। स्व. आनंद राव पाटिल की फोटो पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें जीत हार से ऊपर उठते हुए खेल भावना को ध्यान में रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। प्रतियोगिता सचिव प्रमोद पाटिल और आयोजन सचिव आशीष बाजपेई ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस अवसर पर बी पी सिंह, सर्वेश तिवारी, विनोद द्विवेदी, विकास सिंह, प्रमोद पाटिल, रईस आफताब खुर्रम, अशोक सिंह, श्रृंजुल तिवारी, दिलीप श्रीवास्तव, श्रवण शुक्ला, ऋषि तिवारी, महेश कटियार आदि लोग उपस्थित थे।