
संवाददाता
कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में युवती को प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता ने कोर्ट मैरिज का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। साथ ही आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता को धमकाया, जिसके बाद पीड़िता ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
चकेरी निवासी युवती ने बताया कि करीब 3 साल पहले शिवकटरा केसा निवासी मोहित पासवान ने उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी अपने परिजनों से मुलाकात कराई, जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने उसे 3 माह पहले कोर्ट मैरिज कराने का आश्वासन भी दिया ।
आरोप है कि कोर्ट मैरिज की तारीख नजदीक आते ही आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। दबाव बनाने पर आरोपी उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देता था। इसके बाद उन्होंने आरोपी के घर जाकर उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी की भाभी ने बात करने से मना कर दिया।
इसके बाद पीड़िता कृष्णा नगर में आरोपी के जीजा और दीदी से बात करने गयी तो आरोपी ने उससे अभद्रता करके भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी मोहित के खिलाफ रेप और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।





