आ. सं.
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए यात्रियों ने ट्रेनों में चढ़ने की होड़ मचा दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर बी पी सिंह और उनकी टीम लगातार माइक से अनाउंसमेंट कर यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से ट्रेन में चढ़ने की अपील करती रही।
ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों के लिए आरपीएफ के जवानों ने व्यवस्थाएं भी बनाईं लेकिन फिर भी लापरवाह यात्री प्लेटफार्म से उतरकर पटरियों से होकर ट्रेनों में चढ़ते हुए दिखाई दिए। सेंट्रल पर देखा गया कि कई लापरवाह यात्रियों ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी जान जोखिम में डाली।
रेलवे प्लेटफॉर्म से उतरकर रेल पटरियों के रास्ते ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते बहुत से महिला और पुरुष यात्री दिखे। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ाने में लगे रहे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, हजारों की संख्या में मौजूद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे। जवानों ने लगातार प्लेटफॉर्म पर भीड़ को व्यवस्थित करने और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेनों में प्रवेश कराने का प्रयास किया ।
