December 12, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के सरसौल में शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कालेज में यातायात सुरक्षा माह अभियान के तहत यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करके विद्यार्थियों को जागरूक किया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकिशोर यादव ने छात्रों को यातायात के नियम समझाते हुए बताया कि सड़क पर चलते समय बाईं ओर चलें और वाहनों को हमेशा दाईं ओर से ओवरटेक करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों, संकेतों का पालन अवश्य करें।

इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक भी  आयोजित किए। इन नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चे अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी आह्वान किया।
इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क, डिजिटल अरेस्ट, कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुधीर सिपाही, प्रशांत सिंह, गुलाब पाल, विभु सिंह, जय सिंह, रामनरेश कुशवाहा, आंनद सिंह, रानू सिंह, राजपाल आदि लोग मौजूद रहे।