January 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
शुक्रवार को पेपर खराब होने से एक छात्रा कानपुर यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से कूद गई। आवाज सुनकर लोग आए। छात्रा जमीन में गिरी तड़प रही है। जमीन पर खून गिरा हुआ था। गार्ड ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सूचना दी। कॉलेज के डायरेक्टर आए। सभी उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे। परिजनों को बुलाया गया । परिजनों का कहना है कि बेटी काफी परेशान थी। कई दिन से डिप्रेशन में भी चल रही थी। उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। अभी उसकी हालत नाजुक है।
गोवा गार्डन निवासी शिशिर कटियार की बेटी तनीषा कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। मां पल्लवी कटियार ने बताया कि बेटी की परीक्षाएं चल रही थी। परीक्षा के दौरान कुछ विषयों के पेपर खराब हो गए थे, जिसके कारण वह डिप्रेशन में थी। हम लोग से भी कम बात करती थी। कहती थी कि पता नहीं क्यों खराब पेपर गए। जबकि मैं इतना पढ़ती हूं। हम लोग उसे समझाते थे। सब ठीक हो जाएगा। तुम केवल  मेहनत से पढ़ो।
छात्रा तनीषा की मां पल्लवी  ने बताया कि गुरुवार को पेपर देकर लौटने पर बेटी से जानकारी की तो उसने ठीक ढंग से जवाब नहीं दिया। शुक्रवार को तनीषा इकोनामी का अंतिम पेपर देने गई थी, जिसके बाद तनीषा ने यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के नए भवन की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। 

यूनिवर्सिटी के लोग छात्रा को अस्पताल लेकर गए। जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है।