
आ स. संवाददाता
कानपुर। भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने आनंदा स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, सरसोल, कानपुर नगर मे स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें विद्यालय का शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं उपस्थित रहें। इस जागरूकता कार्यक्रम मे मुख्य अथिति विद्यालय का निर्देशक नीलम पांडे रही । गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। जागरूकता कार्यक्रम मे गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार ललित मोहन ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को मां गंगा को और अपने आस पास के वातावरण को कैसे स्वछ रखें इस बारे में बताया। हमारे यूनिट मां गंगा को स्वछ रखने के लिए निरंतर गंगा के किनारे पर वृक्षारोपण घाटों का सफाई और अन्य काम पर जुटा हुआ है। इसलिए हमें अपने आप को और अपना आसपास के वातावरण को हमेशा स्वछ और साफ रखना चाहिए और हमारे आसपास रह रहे लोगों को भी स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए। अंत मे सूबेदार ललित मोहन ने वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जहा भी रहे स्वच्छता के लिए ध्यान देने तथा सभी लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया और पौधों का बितरण किया।