June 20, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर।  बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ने एक अधिवक्ता को गेस्ट हाउस में बुलाकर साथियों संग मिलकर लात घूसों से जमकर पीटा और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह पीड़ित बचकर भाग निकला और पुलिस से शिकायत की। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

इस मामले में नौबस्ता पुलिस ने पूर्व महामंत्री कपिल दीप सचान, उसके साथी आलोक सचान, राहुल सचान व दो अन्य अज्ञात पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि नौबस्ता बसंत विहार निवासी आशीष सचान एडवोकेट हैं। उन्होंने तहरीर दी है कि एडवोकेट कपिल दीप सचान ने उससे फोन करके मधुलोक अस्पताल के पास स्थित सीमा गेस्ट हाउस में आने को कहा।
पूर्व परिचित होने के चलते आशीष मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि इसी बीच कपिलदीप सचान अपने साथी आलोक सचान, राहुल सचान व दो अन्य के साथ गाड़ी से आया और उसे मां-बहन की गालियां देने लगा।
इसके बाद कपिल दीप सचान ने आशीष का गला दबा दिया। उसके जमीन पर गिरने पर उसे लात-घूसों से मारने लगे। जिससे उसकी नाक, आंख सहित पूरे शरीर में चोटें आई हैं। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि तहरीर व वीडियो फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसे लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *