
संवाददाता
कानपुर। बिधनू ब्लॉक स्थित उदयपुर-लल्हेपुर संपर्क मार्ग पिछले 10 वर्षों से नहीं बना है, जिससे स्थानीय लोगों को सड़क पर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीब एक दशक से खराब पड़ी है। पहले यहां खरंजा पड़ा था, जो अब पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर मिट्टी से भरे ट्रकों के चलने के कारण इसकी हालत और भी बदतर हो गई है।
लल्हेपुर से उदयपुर जाने का यह एकमात्र मार्ग है। सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि अब इस पर चलना मुश्किल हो गया है। रात के समय सड़क पर आवागमन के दौरान कई बार मोटरसाइकिल सवार गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं।





