December 3, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के बर्रा के शिवनगर में नशेबाजी का विरोध करना एक युवक और उसके परिवार को बहुत भारी पड़ गया। इस हमले की घटना में घायल सुमित को उसके घर के बाहर बीच सड़क शराब पी रहे दबंग ने अपने साथियों को बुलाकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसे रॉटविलर कुत्ते से भी कटवाया। मारपीट और कुत्ते के कटवाने से युवक खून से लथपथ हो गया। युवक के घरवाले आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकले तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। सूचना पर बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 6 लोगों पर नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
नगर के गोविंद नगर में रहने वाले सुमित सिंह का बर्रा के शिव नगर में भी एक मकान है। सुमित ने बताया कि वह बर्रा शिवनगर स्थित मकान में किराया लेने गए थे। इस दौरान राजा नाम का एक युवक घर के बाहर शराब पीने के साथ ही नशेबाजी कर रहा था। विरोध करने पर राजा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके 10 मिनट बाद ही राजा  अपने साथी  कुणाल, अमन राजपूत, प्रफुल्ल  पाण्डेय समेत अन्य गुंडो के साथ आकर गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान राजा के साथी धर्मेन्द्र नगर निवासी कुणाल ने गाली-गलौज करते हुए अपना रॉटविलर डॉग  छोड़ दिया और कुत्ते ने बेटे रोहित के बाएं हाथ में काट लिया। इस हमले में सुमित, बेटा राहुल, बहू समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोग चीख-पुकार सुनकर बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी धमकाते हुए भाग निकले।
बर्रा एसओ राजेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में घायल सुमित की तहरीर पर गुरुवार रात को राजा, कुणाल, अमन, सीमा, अमन राजपूत, प्रफुल्ल पांडेय सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।