आ स. संवाददाता
कानपुर। सर्द हवाओं, बादलों की आवाजाही और कोहरे के कारण कई दिनों से सर्दी से ठिठुर रहे लोगों के चेहरों पर शुक्रवार को निकली तेज धूप की गर्माहट ने मुस्कान ला दी। सुबह कोहरे की चादर हटते ही आसमान साफ नजर आया, और दिन चढ़ने के साथ धूप तेज हो गई। लोगों ने इस मौसम का भरपूर आनंद लिया। जहां बुजुर्ग और महिलाएं छतों और आंगन में बैठकर धूप सेंकती दिखीं, वहीं बच्चों ने पार्कों और गलियों में खेल-कूद का लुत्फ उठाया। कुछ लोग चाय और मूंगफली का मजा लेते हुए गपशप करते दिखे। दुकानों और बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई, जो पिछले कुछ दिनों में सर्दी के कारण सुस्त पड़ी थी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते साल से थोडा सा गर्म रहा। पिछले साल 17 जनवरी को मौसम खासा सर्द रहा था जिसमें तापमान 15 अधिकतम तो 7 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया था। हालांकि, इस बार मौसम में सुबह और शाम की ठंडक अब भी बरकरार बनी हुई है। हवा की गति लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे मौसम सर्द लेकिन खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, जिससे लोग धूप का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। सर्द हवाओं का असर रात के समय महसूस हो सकता है। सर्दी से थोड़ी राहत मिलने के बाद लोगों ने अपने रोजमर्रा के काम आसानी से निपटाए। किसान भी खेतों में काम करते दिखे। शुक्रवार का दिन शहरवासियों के लिए सर्दी से थोडा सा राहत भरा रहा।