December 12, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर। अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में कहीं भी आग लगने पर उसे बुझाने के लिए अब रोबोट का प्रयोग किया जाएगा। प्रदेश में सबसे पहले कानपुर के अग्निशमन विभाग को मेड इन इंडिया रोबोट और आधुनिक ऑर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (एडब्ल्यूटी) गाड़ी मिली है। दोनों उपकरणों में लगे कैमरे आग वाली इमारत के अंदर की लाइव स्थिति को दिखाएंगे। जिससे अब आग बहुत  जल्दी और बेहतर तरीके से बुझाई जा सकेगी।
इस रोबोट से आग के अंदर फंसे लोगों की सही जानकारी मिल सकेगी और उन्हें बचाया जा सकेगा। वहीं ऑर्टिकुलेटिंग वाटर टावर एक मिनट में चार हजार लीटर पानी की बौछार करने की क्षमता के कारण बहुत तेजी से आग पर नियंत्रण करेगी ।
मुख्य अग्निशमन कार्यालय कानपुर के अग्निशमन  कर्मियों ने इन नए मिले उपकरणों का नारियल फोड़कर पूजन किया। जल्द ही इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराए जाने की योजना बनाई जा रही हैं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि इस रोबोट के नोजल में लगा कैमरा आग की घटना की बहुत स्पष्ट तस्वीरें भेजेगा। इस रोबोट के कैमरे का नोजल 180 डिग्री तक घूम तस्वीरें ले सकता है। इसमें लगी बैटरियां एक बार चार्ज करने पर इसे चार घंटे तक ऑपरेट किया जा सकता है। 

साथ ही फायर स्केप ऑर्टिकुलेटिंग वाटर टावर 35 मीटर ऊंचाई तक पहुंचकर पानी की बौछार करके आग को बुझाएगा ।