आ. सं.

कानपुर। कैंट थाना क्षेत्र के माल रोड पर गुरुवार तड़के 4 बजे एक ई-रिक्शा चार्जिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मीरपुर छावनी फायर स्टेशन की दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। बाद में किदवई नगर और लाटूश रोड फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।
दुकान के अंदर चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा और कई बैटरियां धू-धू कर जल रही थीं। फायर कर्मियों ने पहले दुकान की छत की तरफ सीढ़ी लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया और फिर शटर खोलकर अंदर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
अग्नि सुरक्षा अधिकारी के के सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में चार्जिंग के दौरान किसी वाहन में हुई स्पार्किंग से आग लगने की आशंका है। हादसे में कई ई-रिक्शा और बैटरियां जलकर खाक हो गईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।