February 14, 2025

आ स.संवाददाता

कानपुर। समाज में रक्षक की भूमिका निभाने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारी भी समाज के अपराधियों से सुरक्षित नहीं रह गए है। नगर में महिला के साथ हुए अपराध की घटित घटना में एक गैर जनपद में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल का लिफ्ट देने के बहाने से एक युवक ने अपहरण कर लिया। यूवक ने बलपूर्वक उसे खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कारी का विरोध कर रही महिला को उसने इस कदर पीटा कि उसका एक दांत ही टूट गया। 

बलात्कार की पीड़िता महिला पुलिसकर्मी अयोध्या जनपद में कार्यरत है। वह करवाचौथ का त्यौहार मनाने कानपुर में अपनी ससुराल आ रही थी। महिला कान्सटेबिल  पाली से  पैदल घर जा रही थी। रास्ते में गांव बुधेड़ा के कल्लू उर्फ धर्मेंद्र पासवान ने उसे लिफ्ट देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। इस वक्त रात के आठ बज रहे थे। सूनसान रास्ता होने के चलते कल्लू उसे जबरन सड़क किनारे बाजरे के खेत में उठा ले गया और खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।

पीड़िता हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि  विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। इससे हेड कॉन्स्टेबल का एक दांत टूट गया। महिला सिपाही के शोर मचाने पर  लोगों को आते देख कर आरोपी भाग निकला । 

रात में ही पीड़िता तीस वर्षीया हेड कॉन्स्टेबल ने सेन पश्चिम पारा थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। उसकी दी गई तहरीर  के मुताबिक वह अयोध्या में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है, उसकी इन दिनों सुल्तानपुर में ड्यूटी लगी है। करवा चौथ का त्यौहार मनाने को ड्यूटी से छुट्‌टी लेकर वह घर के लिए निकली थी । महिला सिपाही सादे कपड़ो में नरवल के पाली में उतरकर अपनी ससुराल सेन पश्चिम पारा को पैदल जा रही थी जब यह घटना हुई।

सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि  आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।