September 15, 2024
कानपुर। खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के टूट कर जमीन पर गिरने से उस पर काम कर रहे किसान की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी वहीं मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।शिवराजपुर के दिनकरपुर गांव में रहने वाले 55 वर्षीय किसान शिवकांत खेती किसानी करते है। मंगलवार सुबह वह खेत में अपना काम करने गए तो वहां पर  ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में टच हो रहे बांस के पेड़ों से जमीन में उतर रहे करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गए। किसी तरह किसान को बांस के पेड़ों से अलग कर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंच गए। शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों का कहना है बांस के पेड़ जो की हाईटेंशन लाइन में छू रहे थे। उसको कटवाने के लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। विभाग हमेशा की तरह एक बार फिर लापरवाह साबित हुआ और उसकी लापरवाही से किसान की जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *