December 12, 2024

— उत्पीड़न से तंग आकर नवविवाहिता ने मौत को गले लगाया।

आ.स.संवाददाता 

कानपुर। नगर के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संकेत नगर में एक परिवार की बहु ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका एक बरस तक अपने ससुराल वालों की हर प्रताड़ना सहन करती रही। मायके वाले भी उसे समय समय पर समझाते रहते थे। लेकिन मृतका लिटिल मिश्रा की सहनशक्ति जब जवाब दे गई तो उसने हताशा में अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने वाली मृतका लिटिल मिश्रा के पिता उन्नाव बारा थाना क्षेत्र के डौंडियाखेड़ा के भगवानखेड़ा निवासी भरत पांडेय ठेकेदारी का कार्य करते हैं। उन्होंने 28 अक्तूबर 2023 को 35 लाख रुपए दान-दहेज देकर कानपुर के साकेत नगर डब्ल्यू ब्लॉक में अपनी बेटी की शादी की थी। उनकी बेटी का पति उदय मिश्रा इंफोसिस कंपनी में इंजीनियर था।

मृतका का पति उदय जुआ खेलने में लाखों रुपए हार गया था। इसके बाद से वह ससुराल से कैश 5 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड कर रहा था। डिमांड पूरी नहीं होने पर पति उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा समेत बाकी ससुराल वाले आए दिन लिटिल से मारपीट करते थे। इनका टॉर्चर इतना बढ़ गया कि लिटिल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया।
मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार रात को बिटिया ने उन्हें फोन करके बताया था कि उसे ससुराल से ले जाओ नहीं तो ये लोग मार डालेंगे। इस पर परिवार के लोगों ने उसे समझाया और कहा कि मंगलवार को सुबह लेने आएंगे। इसके बाद मंगलवार को फिर से मृतिका ने अपने पिता को फोन किया और कहा कि पापा मुझे बचा लो, हम मर जाएंगे, बचा लो। 

इसके बाद मायके वाले भागकर बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे मरणासन्न अवस्था में पाया और आनन फानन में बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया।
इस आत्महत्या पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले में मृतिका लिटिल के पिता भरत लाल पांडेय की तहरीर पर पति उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा, बाबा ससुर खेरेश्वर मिश्रा, बुआ सास संजू, मंजू, ननद तन्नू,मन्नू और देवर बब्बी के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस द्वारा पति और परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाही की जाएगी।