November 18, 2025

संवाददाता

कानपुर।  गुरुवार को विद्युत विभाग के द्वारा भूमिगत केबल लाइन डालने, यूटिलिटी शिफ्टिंग और कंज्यूमर शिफ्टिंग का कार्य किया गया। केस्को के द्वारा अलग-अलग इलाकों में बिजली का शटडाउन लिया गया।
बारासिरोही उपकेंद्र पर मोहन गेस्ट हाउस, गौतम बिहार, न्यू शिवली रोड और आसपास के इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन रहा। इसी तरह 40 मठिया इलाके में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर और दबौली क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन रहा।

आरपीएच उपकेंद्र पर ग्वालटोली थाना, ग्वालटोली अहिराना सब्जी मंडी, चर्च रोड क्षेत्र के अंतर्गत 11 बजे से 1:30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
देहली सुजानपुर उपकेंद्र पर देवकी नगर, प्रताप होटल, मजार के पास, प्रदर्शनी स्कूल के आसपास सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
हैलट उपकेंद्र पर गोल चौराहा इलाके में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहा।
जवाहर नगर उपकेंद्र पर सीसामऊ मार्केट में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और विवेकानंद पार्क इलाके में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहा।
गंगा बैराज उपकेंद्र पर विष्णुपुरी धर्मशाला क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।