आ.स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों में से एक कानपुर नगर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आचार संहिता जारी होने को लेकर जानकारी दी। इस सीट पर बूथ मैनेजमेंट को लेकर डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 48 पोलिंग स्टेशन है जिनमें 275 बूथों पर लोग वोट कर सकेंगे।
इस विधनसभा उपचुनाव में दो लाख 69 हजार 770 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें एक लाख 43 हजार 213 पुरुष, एक लाख 26 हजार 558 महिला और थर्ड जेंडर का एक मतदाता शामिल है।
इस बार पहली बार वोट डालने जा रहे वोटरों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में जो मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, उनकी संख्या चार हजार 921 है। इसमें दो हजार 504 पुरुष और दो हजार 417 महिला मतदाता शामिल हैं।
इस विधानसभा में एक हजार 188 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीसामऊ में 80 वर्ष से अधिक उम्र के भी दो हजार 914 मतदाता हैं।
इस चुनाव के लिए 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे नामांकन पत्र एसीएम तृतीय के न्यायालय में दाखिल किए जा सकेंगे।
इस उपचुनाव के ऐलान के साथ ही सीसामऊ में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी बनाया गया है। चुनाव कराने के लिए पर्याप्त फोर्स का भी बंदोबस्त किया गया है।