July 15, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
मेट्रो के निर्माण के बीच टूटी वाटर लाइन से करीब 1 लाख आबादी परेशान है। इसका खामियाजा शुक्रवार को भी करीब 1 लाख लोगों को झेलना पड़ा। दक्षिण क्षेत्र के जूही गढ़ा हमीरपुर रोड पर सीवर लाइन का चेंबर बनाने के दौरान मेट्रो के कर्मचारियों ने जलकल की पाइप लाइन और जल निगम की मेन लाइन को बुधवार रात को तोड़ दिया था। जिससे सड़क पर सात फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था। पाइप लाइन टूटने से 22 मोहल्लों के एक लाख से ज्यादा लोगों के सामने पानी का संकट बना हुआ है। जूही गढ़ा, हमीरपुर रोड पर मेट्रो कॉरपोरेशन 10 फीट गहरी सीवर लाइन डालने के बाद चेंबर बना रहा है।
मेट्रो का काम कर रहे कर्मचारियों से जलनिगम की बारादेवी स्थित राजीव गांधी पार्क जेडपीएस की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। इससे बारादेवी, करपात्री नगर, लुधौरा, संत रविदास नगर, जूही, नटवन टोला, जूही गढ़ा, जूही बंबुरहिया, राखी मंडी समेत करीब 22 मोहल्लों का पानी ठप हो गया। करीब एक लाख लोगों को पूरे दिन पानी नहीं मिला।
इतना ही नहीं लापरवाही के चलते जूही गढ़ा शहीद पार्क वाले ट्यूबवेल की जलकल विभाग की लाइन भी टूट गई। इससे कई इलाकों में पूरा दिन पानी का संकट रहा। 
जूही गढ़ा की पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि मेट्रो कॉरपोरेशन ने गंगा बैराज से वाटर सप्लाई की 250 मिमी. व जलकल की 150 मिमी की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी।