November 6, 2024

—क्षेत्रीय पार्षद को खरी खोटी सुनायी जनता ने

आ स. संवाददाता  

कानपुर। जूही बम्बुरहिया क्षेत्र में त्यौहार के दिन सीवर का पानी घरों में भरने से जनता आक्रोशित होकर भडक गयी। भडकी जनता ने क्षेत्रीय पार्षद को खरी खोटी सुनाते हुए समस्या को तत्काल प्रभाव से निराकरण कराने की मांग कर डाली। करवाचौथ के दिन जुही के कई मौहल्लों में सीवर बैकफ्लो हो गया। भष्ट सीवर लाइन की वजह से जुही बम्बुरहिया व गढ़ा में घरों के बाहर सीवर का गंदा पानी भर गया। इससे गुस्साई जनता ने मौके पर क्षेत्रीय पार्षद को बुलाकर जमकर खरी-खोटी सुना दी, और जल्द समस्या को दूर करने की मांग की। हंगामा करने वाली जनता ने पार्षद का घेराव करते हुये कहा कि मेट्रो निर्माण से समस्या बढ़ गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पार्षद ने जनता को आश्वासन देते हुये कहा कि यदि समस्या दूर नहीं हुई तो वह सोमवार से आमरण अनशन पर बैठेंगी। बताते चलें कि  मेट्रो ने जूही हमीरपुर मार्ग पर निर्माण कार्य किया है। एलिवेटेड मेट्रो पुल बनाने के चक्कर में निर्माण एजेंसी ने क्षेत्र के कई नालों को बंद कर दिया, वहीं सीवर लाइनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे जूही में सीवर व जलभराव की समस्या हो गई है। कई बार तो लोगों के घरों तक सीवर का गंदा पानी भर जा रहा है। रविवार सुबह एक बार फिर से समस्या ने विकराल रूप ले लिया। सीवर का गंदा पानी घरों में बैकफ्लो कर दिया। इससे गुस्साई भीड़ ने पार्षद को मौके पर बुलाकर जमकर खरी-खोटी सुनाई। पार्षद से कहा कि करवाचौथ का त्योहार है और घरों के सामने गंदा पानी भरा है ऐसे में कैसे त्योहार करेंगे। सौम्या, खुशबू, माया, गीता वर्मा, मीना समेत दर्जनों स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और समस्या को जल्द दूर करने की मांग की। पार्षद शालू सुनील कनौजिया के अनुसार क्षेत्र में मैट्रो का कार्य करने वाली फर्म सेम इंडिया की वजह से पिछले डेढ़ साल से जुही बम्बुरहिया व गढ़ा में जाम सीवर की समस्या है।

उन्होंरने दर्जनों बार लिखित व सैकड़ों बार मौखिक रूप से समस्या बताई, अधिकारियों को निरीक्षण भी कराया, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को करवाचौथ का पर्व था और जनता के घरों में सीवर का पानी भर गया सीवर भराव के चलते लोगों ने समस्या की  निराकरण के लिए उन्हे  अपमानित किया है, और ये लोग उनसे  बहुत ज्यादा नाराज हैं,।उन्होंने कहा कि जलकल जीएम और नगर आयुक्त को मैसेज भेजा गया है कि वह जलकल और मेट्रो के अधिकारियों के खिलाफ सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ रही हैं।इसके बाद भी अगर समस्या का निराकरण नही किया गया तो वह जनता के साथ आन्दोलन करने को बाध्य होंगी।