
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर तहसील के राजस्व अमीन ने पनकी गंगागज स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। विवाहोत्तर संबंध के चलते पत्नी से विवाद चल रहा था। पनकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव की जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी पुलिस अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर मामले की जांच करके सुसाइड केस के पीछे का सच जानने की कोशिश कर रही है।
पनकी गंगागंज में रहने वाले योगेंद्र सिंह (43) बिल्हौर तहसील में अमीन पद पर तैनात थे। परिवार में पत्नी रीना व दो बच्चे अनिरुद्ध 8 वर्ष व जानवी 5 वर्ष है। पत्नी रीना ने बताया कि गोविंद नगर में रहने वाली किसी महिला से आठ माह पूर्व यह संपर्क में आए थे। इसके बाद पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर दंपति में विवाद शुरू हो गया था। पति की हरकतों से आजिज होकर पत्नी रीना मायके चली गई थी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहने लगी है। पांच दिन पहले पत्नी अपने पनकी गंगागंज स्थित घर वापस आ गई थी। इसके बाद पति के संपर्क में रहने वाली महिला की मायके वालों के जरिए बात कराई थी। मायके वालों ने दबाव बनाया तो पति के संपर्क में रहने वाली महिला ने अपना घर और मोबाइल नंबर बदल दिया था। अमीन का जिस महिला से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था उसका घर और मोबाइल नंबर बदलने के बाद यह डिप्रेशन में रहने लगे। रीना ने बताया कि शुक्रवार शाम को पति योगेंद्र ने खाना मांगा तो खाना देकर किसी काम से घर के दूसरी मंजिल पर चली गई। कुछ देर बाद फर्स्ट फ्लोर पर आई तो पति ने भीतर से कमरा बंद करके रखा था। पत्नी ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। पत्नी ने खिड़की से झांक कर देखा तो पति का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद रीना की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के भीतर आए और पुलिस को सूचना दी।लोगों ने किसी तरह उतार कर पास के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।