आ. सं.
कानपुर। बिधनू में कोहरे के चलते तेज रफ्तार में जा रही एक वैन रामगंगा नहर में झाल के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। वैन में सवार बीएससी प्रथम वर्ष के आठ छात्र बाल-बाल बच गए, जबकि वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वैन में सवार रहे छात्रों ने बताया कि वे सभी सचेंडी क्षेत्र के रहने वाले हैं और भीतरगांव स्थित महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे। उन्होंने वैन चालक सतीश से कई बार वाहन धीमा चलाने के लिए कहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। जैसे ही वैन बिधनू नहर झाल के पास तीव्र मोड़ पर पहुंची, वह नहर पटरी के किनारे पलट गई। इस हादसे में वैन के नीचे फंसे छात्रों ने किसी तरह खुद को और चालक को बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही डायल 112 और बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार छात्रों को दूसरे वाहन से परीक्षा केंद्र भेजा गया।