
आ स. संवाददाता
कानपुर। पीरोड में लेनिन पार्क चौराहे के पास पेयजल सप्लाई की लाइन में लीकेज से पानी की मोटी धार फूट पड़ी। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि करीब 10 फीट ऊंचाई तक पानी की धार पहुंचने से बड़ा फव्वारा निकल पड़ा। पानी की धार फूटते देख क्षेत्रीय लोगों ने जलकल विभाग को सूचना दी। लेकिन काफी समय बीतने पर करीब आधे घंटे बाद पानी की सप्लाई को बंद किया गया।
शुक्रवार सुबह ही लेनिन पार्क चौराहे के किनारे पर लगे पाइप लाइन के वॉल्व में लीकेज हो गया, इससे पानी की मोटी धार फट पड़ी। करीब आधा घंटा तक पानी बहता रहा, इससे लाखों लीटर पीने योग्य पानी बर्बाद हो गया।
इस लीकेज के बारे में जल निगम जेई ने बताया कि ये लाइन जल निगम की है। किसी गाड़ी वाले ने टक्कर मारकर लाइन का वॉल्व को तोड़ दिया। इसकी वजह से लीकेज हुआ है। जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जेई ने बताया कि गंगा बैराज की मेन सप्लाई लाइन से लेनिन पार्क जोनल पंपिंग स्टेशन को पानी सप्लाई किया जाता है। गंगा बैराज से पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया। करीब 2 घंटे में वॉल्व की मरम्मत कर दी गई। शाम तक पानी सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई। इस लीकेज से जलापूर्ति प्रभावित नहीं हुई ।