December 13, 2024

आ.स. संवाददाता 

कानपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा किसानों से क्रय किये गए कोल्ड स्टोरेज मे रखे कृषि उत्पादों की सैम्पलिंग व सीज़र की कार्यवाही करने के विरोध मे,दीपावली के त्यौहार मे व्यापारियों उद्यमियों को जाँच के नाम पर परेशान व उत्पीड़न न करने, उत्पीड़न करने वाले अधिकारियो की भी जाँच करने और भविष्य मे खड़े कृषि उत्पादों की जाँच न करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिला अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और वार्ता मे कोल्ड स्टोरेज मे जाँच व सैम्पलिंग के दायरे से बाहर के सीज़ किये गए माल को रिलीज़ करने की मांग की। वार्ता मे तय हुआ कि कोल्ड स्टोरेज मे फेल सैम्पल मे जाँच के लिए पुनः अपील की जायेगी। वार्ता मे जिला अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने कोल्ड स्टोरेज मे जाँच के दायरे से बाहर माल को दो तीन दिन मे रिलीज करने का आश्वासन दिया।