
संवाददाता
कानपुर। देवांग के 48 गेंदों में 70 रनों की नोट आउट तूफानी पारी ने कानपुर टाइटंस को लगातार दूसरी जीत दिल दी।
ए एस क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप में आज कानपुर टाइटंस ने मेहरोत्रा डेंटल्स को 8 विकेट से हरा कर पूर्ण अंक प्राप्त किए।आज भाजपा नेत्री रानी शुक्ला और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतियोगिता सचिव मनीष मेहरोत्रा ने नन्हे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खूब मेहनत करने का मंत्र दिया।उन्होंने बताया कि कोई भी सफलता कठिन मेहनत और दृढ़ संकल्प से मिलती है।मुख्य अतिथि को संध्या शुक्ला और विकास सिंह ने स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया।

मेहरोत्रा डेंटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।रेहान 54,कार्तिक 13 रनों के सहयोग से मेहरोत्रा डेंटल्स ने 20 ओवर में 128 रन बनाए।कानपुर टाइटंस की तरफ से आराध्य ने 4,कृष्णा ने 2 विकेट लिए।जवाब में कानपुर टाइटंस की तरफ से देवांग ने 70 रन नॉट आउट,ईशांत 21 नॉट आउट और आरव सिंह के 19 रनों ने अपनी टीम को जीत दिला दी।मेहरोत्रा डेंटल्स की तरफ से कार्तिक और अंश ने 1- 1 विकेट लिया।आदित्य गर्ग ने देवांग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।वहीं बेहतरीन कैच के लिए पूजा पाटिल और विकास सिंह ने देवांग को 200- 200 रुपए की नकद राशि दी।
सचिव प्रमोद पाटिल ने बताया कि कल जे बी फाइटर और आइंस इंडिया के बीच सायं 3 बजे से मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर पूजा पाटिल, सर्वेश तिवारी, नेहा अग्रवाल,मीतू सिंह,श्वेता,पूजा सचदेव,पुष्पेंद्र सिंह,डॉ विमलेश मिश्रा,प्रशांत शुक्ला,पार्थ, राकेश पासवान, नैतिक,शिवांश,महेंद्र,विराज,समर्थ,श्लोक,विदुषी मिश्रा, अपूर्वा आदि लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।