June 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन और झकरकटी बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की यातायात व्यवस्था, पार्किंग सुविधाओं और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसीपी कलक्टरगंज, संबंधित थाना प्रभारी और यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। डीसीपी ने सभी अधिकारियों को महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय समय रहते लागू किए जाएं। उन्होंने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया।