October 5, 2024

कानपुर। पतारा रेलवे स्टेशन के पास टाटा मोटर्स के पीछे रेल लाइन पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति‍यों में मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस का कहना हे कि युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी जबकि परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे लाइन में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घाटमपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत तरगांव गांव निवासी हरिओम मिश्रा उर्फ ओम हरि उम्र 27 वर्ष पुत्र रवि भूषण मिश्रा ने पतारा स्टेशन के कुछ दूरी पर टाटा मोटर्स के पीछे ट्रेन के आगे जाकर जान दे दी है। पिता रवि भूषण मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक पांचवें नंबर का लड़का था। सूचना पर पहुंचे परिजनों में हरी ओम को देखकर कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि तहसील मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का आरोप है कि हरिओम मिश्रा को गांव के ही एक किशोरी के पिता के द्वारा उसे एक मुकदमे में फंसाया गया था। जिसमें हरिओम जेल जाकर जमानत पर बाहर था। जिससे आहत होकर युवक ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी या उसे मार कर रेलवे लाइन पर फेंका गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।