December 12, 2024

कानपुर। पनकी में अर्धनग्न हालत में मिले बुजुर्ग के शव के मामले में गुरूवार को परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस के समझाने पर भी परिजन नहीं माने और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जब तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर कहीं परिजन शांत हुए। गौरतलब हो कि पिछले दिनों सचेंडी थानाक्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग का शव अर्धनग्न हालत में पनकी स्थित उनके खेत में गहरे गड्ढे में पड़ा मिला था। पास में ही बुजुर्ग की साइकिल व कपड़े रखे थे। परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई थी। उनका कहना था कि हाल ही में गांव की एक युवती ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। आरोप है, जिसके बाद एक दरोगा ने उनकी पत्नी से अभद्रता कर दी थी। इसके बाद गुरूवार सुबह कला का पुरवा गांव के बाहर परिजनों ने शव को रखकर जमकर हंगामा किया। यहां पर सचेंडी थानाप्रभारी ने परिजनों को बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है लेकिन परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। एडीसीपी वेस्ट विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि परिजन जो तहरीर दे रहे हैं, उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी। चौकी इंचार्ज पर जो भी आरोप लगे हैं, उसकी भी जांच की जाएगी।