December 13, 2024
-स्कूल की खिडकी से लटके शव से मची सनसनी
कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र में परिजनों से झगडकर घर से निकले युवक का शव एक स्कूल की खिडकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।  बुधवार रात विवाद के बाद घर से निकले युवक का शव गुरुवार की सुबह गांव के बाहर बने इंटर कॉलेज की खिड़की में फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की और परिजनों से भी जानकारी बटोरी।  बिल्हौर थाना क्षेत्र के सैंबसू गांव निवासी बरसाती खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन पुत्रों में सबसे छोटा अविवाहित पुत्र 30 वर्षीय राजकुमार भी उनके साथ खेती के काम में हाथ बंटाता था।ग्रामीणों के अनुसार युवक शराब का लती था। देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों के अनुसार, वह देर रात घर से निकल गया था। सुबह ग्रामीणों को गांव से कुछ दूरी पर स्थित जनकल्याण इंटर कॉलेज के खेतों की तरफ बाहरी दीवार की खिड़की में रस्सी के सहारे युवक का शव फांसी पर लटका मिला। जानकारी पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।