—खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए किया क्वालीफाई।
![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2024/12/img_3323-1.jpg)
आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रथम सत्र कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से निशुल्क प्रवेश प्राप्त इप्सिता विक्रम ने गुरुकाशी विश्वविद्यालय,भटिंडा में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इसके साथ ही इप्सिता विक्रम सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला बॉक्सिंग टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा कि इप्सिता विक्रम की उपलब्धि ने उनके समर्पण को ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दिखाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय स्वागत करता है। यूनिवर्सिटी में आइये और खेलिए हम आपको बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि खेल नीति के अनुसार हम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार पुरस्कृत करेंगे। खिलाड़ियों को नि:शुल्क सभी सुविधाओं को प्रदान करेंगे। उन्होंने टीम के कोच नरेंद एवं अथक पटेल के साथ शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी।