आ स. संवाददाता
कानपुर। सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ सिगेन से आए प्रो. भास्कर चौबे के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस कार्यशाला में इंजीनियरिंग और प्रबंधन के बीच के संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
प्रो. चौबे ने विभिन्न केस स्टडीज पर चर्चा की, जिसमें सुपरमार्केट्स से संबंधित केस शामिल थे, जहाँ कंपनियाँ उपभोक्ता व्यवहार का विश्लेषण करती हैं और खरीद निर्णय को प्रभावित करती हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर एक केस स्टडी भी प्रस्तुत की, जिसमें वैश्विक ब्रांडों के सामने आने वाली चुनौतियों और बाजार परिवर्तनों के अनुसार उनकी रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही, कार्यशाला में टाइम सीरीज़ विश्लेषण और बिग डेटा एनालिटिक्स पर भी चर्चा की गई, जिसमें व्यावसायिक समस्याओं को हल करने के लिए उन्नत तकनीकों और सहयोगात्मक फ़िल्टरिंग दृष्टिकोण का परिचय दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रो. अंशु यादव और डॉ. सुदेश श्रीवास्तव ने गर्मजोशी से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। गौरी सिंह भदौरिया ने मंच संचालन संभाला और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन का समन्वय पल्लवी मिश्रा और मानसी बाजपेई द्वारा किया गया। कार्यशाला में एमबीए, बीबीए और बीकॉम के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया, और डॉ. सिद्धांशु राय, मानसी बाजपेई, शुभम गोयनका गगन राणा, और मोनू पासवान उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम ने छात्रों को प्रेरित और ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान किया।