December 3, 2024

– केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

आ स.संवाददाता 

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत संचालित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  महाविद्यालय इटावा में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय द्वारा विगत दो दिनों से छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है।इस भ्रमण का उद्देश्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक रुचि को बढ़ाया जाना है। भ्रमण के दौरान केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों द्वारा महाविद्यालय के भ्रमण में महाविद्यालय द्वारा दिए जा रहे सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। 

डा. भीमराव अम्बेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एन के शर्मा द्वारा बताया गया कि यह महाविद्यालय जिले में एक ख्याति प्राप्त संस्थान है और यह निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को महाविद्यालय में  भ्रमण कराने के लिए डॉ. एन के शर्मा अधिष्ठाता ने केंद्रीय विद्यालय इटावा के प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।