
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था । इस मामले में मुख्य आरोपी सत्यम नाबालिग लड़की को कार में करीब 100 किलोमीटर तक घुमाता रहा। आरोपी पहले पीड़िता को हमीरपुर ले गया। वहां यमुना नदी के किनारे करीब एक घंटा रुका। फिर कानपुर देहात ले गया, जहां कुछ मंदिरों में दर्शन किए फिर शाम को घाटमपुर के रतनपुर गांव पहुंचा।
यहां आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। उन्होंने नाबालिग को भी जबरन शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद सभी आरोपी उसे गांव के पास स्थित बबूल के जंगल में ले गए। वहां नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और पीड़िता को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है, हालांकि कोई आंतरिक चोट नहीं मिली। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगाई गई हैं। पुलिस सर्विलांस की मदद से भी उनकी तलाश कर रही है। पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में पुलिस की सर्विलांस समेत आधा दर्जन टीमें कानपुर देहात, हमीरपुर, फतेहपुर समेत संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के पिता ने मंगलवार देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि सात अप्रैल को उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से खेत जाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी लाखन का बेटा सत्यम अपने अन्य तीन साथियों के साथ कार से उनकी बेटी को अगवाकर ले गया।
आठ अप्रैल मंगलवार की सुबह घर से लगभग 20 किलोमीटर दूर घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से उन्हें फोन आया कि बेटी लड़खड़ाते हुए वहां आई है। जब गांव पहुंचे तो बेटी ने उन्हें उसके साथ हुई आपबीती सुनाई। यह सुनकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उसके बाद उन्होंने बीती देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी है।