February 7, 2025


—भोजन परोसने वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को कराएगा साबुन उपलब्ध


आ स. संवाददाता
कानपुर। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु रेकिट अपने प्रमुख अभियान ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ के माध्यम से लगभग 15,000 सफाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग और साबुन प्रदान कर के मदद करेगा ।  अखाड़ों के सहयोग से यह अभियान, भोजन परोसने वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को लाखों साबुन उपलब्ध कराएगा, ताकि भोजन से पहले और भोजन के बाद में हाथ धोया जा सके, जिससे स्वस्थ आदतों को बढ़ावा मिले । इन प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु और सफाई कर्मचारी दोनों ही स्वस्थ और स्वच्छ कुंभ के आयोजन में मदद करें। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कुंभ के सभी 25 सेक्टरों में स्वास्थ्य और स्वच्छता वालेंटियर्स को तैनात कर रहा है, जो तीर्थयात्रियों को जमीनी स्तर पर सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। लाखों कल्पवासियों  पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें उनके प्रवास के दौरान लगातार स्वच्छता आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए साबुन और स्वच्छता जागरूकता संदेश दिए जाएंगे। सांस्कृतिक अनुभव को जोड़ते हुए अभियान पारंपरिक नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भक्तों को भी जोड़ेगा। ये नाटक अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में हाथ धोने की महत्वपूर्ण भूमिका पर शक्तिशाली संदेश देगा। रेकिट, साउथ एशिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट गौरव जैन ने कहा, “रेकिट में, हम मानते हैं कि समुदायों का स्वास्थ्य और कल्याण ही सच्ची प्रगति की नींव है। महाकुंभ मेला 2025 हमें भारत के सबसे सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजनों में स्वच्छता को बढ़ावा देने का अनोखा अवसर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *