February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 घाटमपुर नगर पालिका में एक लिपिक द्वारा भवन अभिलेखों में की गई हेराफेरी के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। 

मामला कोटद्वार मोहल्ले की रहने वाली सूरजमुखी द्वारा की गई शिकायत का है, जिन्होंने नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी को बताया कि लिपिक करन सिंह ने उनके मकान के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर मकान के पूर्व स्वामी बृजेंद्र शुक्ला को हिस्सेदार बना दिया।
सूरजमुखी ने वर्ष 2013-14 में बृजेंद्र शुक्ला से ही मकान खरीदा था और उस समय नियमानुसार दाखिल खारिज भी करा लिया था। लेकिन लिपिक ने 2013-14 के भवन अभिलेख रजिस्टर में अलग पेन और हस्तलेख का प्रयोग करते हुए बृजेंद्र को आधे हिस्से का मालिक दर्शा दिया। इतना ही नहीं, 2023-24 के रजिस्टर में भी इसी तरह की हेराफेरी की कोशिश की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यकारी अधिकारी ने लिपिक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था । जब लिपिक का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया और उसने अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। तब उसे निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया। इस  मामले की जांच अभी भी जारी है।