June 16, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर का स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, फोरम फॉर एडवांस्ड ट्रेनिंग, एजुकेशन एंड रिसर्च एकेडमी ऑफ इंडिया के 29वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा । 

यह सम्मेलन डिजिटल भविष्य के लिए बहु-विषयक अनुसंधान में वैश्विक चुनौतियों पर केंद्रित होगा। यह  सम्मेलन 16 से 18 फरवरी तक चलेगा और इसमें कंबोडिया, रोमानिया, थाईलैंड, ब्राजील, मलेशिया और  तुर्की आदि देश भागीदारी करेंगे । 

यह सम्मेलन फैटर अकादमी के आयोजन सचिव प्रो. पंकज श्रीवास्तव और स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा।  

भौतिकी विभाग के प्रो. अनंत रामकृष्णन इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में बहुविषयक विज्ञान से संबंधित मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति की जाएगी। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज से डॉ. अंजू दीक्षित और डॉ. नमिता तिवारी इस सम्मेलन के संयोजन का कार्य करेंगी।